रांची : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टेबल के 15,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
• कॉन्स्टेबल (पुरुष): 13,306
• कॉन्स्टेबल (महिला): 2,348
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
आयु सीमा:
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. विशेष श्रेणियों के लिए:
• SC/ST: 5 वर्ष की छूट
• OBC: 3 वर्ष की छूट
चयन प्रक्रिया:
1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा
2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
3. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
4. मेडिकल परीक्षा
5. दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन की प्रक्रिया:
1. ssc.gov.in पर जाएं.
2. पंजीकरण करें और लॉगिन करें.
3. आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
4. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लें.