बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने जूनियर इंजीनियर समेत अन्य कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है. पहले 2,610 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4,016 कर दी गई है.
आवेदन की आखिरी तारीख:
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स:
-टेक्नीशियन ग्रेड III: 2,156 पद
-कॉरेस्पांडेंस क्लर्क: 806 पद
-जूनियर अकाउंट्स क्लर्क: 740 पद
-स्टोर असिस्टेंट: 115 पद
-जेईई जेटीओ: 113 पद
-असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर: 86 पद
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
आयु सीमा:
– न्यूनतम: 18 वर्ष
– अधिकतम: 37 वर्ष (महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष)
– SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
वेतन:
9,200 – 58,600 रुपए प्रति माह.
चयन प्रक्रिया:
– रिटन एग्जाम
– डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
– मेडिकल एग्जाम
– असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए गेट स्कोर के आधार पर चयन होगा.
फीस संरचना:
– जनरल, ईबीसी और बीसी: 1,500 रुपए
– SC, ST, दिव्यांग और महिलाएं: 375 रुपए
आवेदन की प्रक्रिया:
1. आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं.
2. भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
3. “अप्लाई ऑनलाइन” के लिंक पर क्लिक करें.
4. मांगी गई जानकारी भरकर ऑनलाइन अपलोड करें.
5. श्रेणी के अनुसार फीस का भुगतान करें.
6. फॉर्म सब्मिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें.