झारखंड में विधानसभा चुनाव के इतिहास में कभी किसी एक पार्टी या गठबंधन ने लगातार दो बार जीत हासिल नहीं की है. हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तिथियों की घोषणा की गई है, जिसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन फिर से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
2014 में रघुवर दास की अगुवाई में सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया, लेकिन 2019 में हेमंत सोरेन सत्ता में आए. हाल ही में, 31 जनवरी 2024 को ईडी ने हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम के मामले में गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस दौरान चंपाई सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की सरकार का गठन हुआ. जेल से रिहा होने के बाद, हेमंत सोरेन ने फिर से मुख्यमंत्री पद संभाला।
झारखंड में सरकारों का अस्थिर इतिहास
झारखंड के गठन के बाद से 2000 में चार बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, लेकिन किसी भी दल ने लगातार जीत नहीं पाई है. इसके पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी थे, जिन्होंने 15 नवंबर 2000 को शपथ ली थी. उसके बाद अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा , हेमंत सोरेन सीएम बने मगर कोई भी अपने कार्यकाल को पूरा नहीं कर सका. 2014 में रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार ने ही सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा किया.
मुख्यमंत्री का नाम —— कब तक पद में रहे
1. बाबूलाल मरांडी : 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003
2. अर्जुन मुंडा : 18 मार्च 2003 से 2 मार्च 2005
3. शिबू सोरेन : 2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 (10 दिन में इस्तीफा)
4. मधु कोड़ा : 19 सितंबर 2006 से 27 अगस्त 2008
5. हेमंत सोरेन : 13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014
6. रघुवर दास : 28 दिसंबर 2014 से 23 दिसंबर 2019
7. चंपाई सोरेन : 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024
8. हेमंत सोरेन : 4 जुलाई 2024 से अब तक