मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मोतिहारी जिले के रक्सौल मैत्री पुल के समीप प्रेमनगर से सामने आ रही है. जहां तस्करों ने एसएसबी के जवान पर हमला कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जब SSB के जवानों ने एक तस्कर को रोका, तो अन्य तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया और एक जवान को नेपाल की ओर खींचने की कोशिश की. आत्मरक्षा में जवान ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद तस्कर भाग गए. घटना के बाद दोनों देशों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, स्थिति सामान्य है.