रांची : झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलकेएम) ने अपनी तिसरी लिस्ट जारी कर दिया है, बता दें कि इससे पहले जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने अपनी दो लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि जारी किए गए लिस्ट में सिल्ली से देवेंद्रनाथ महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं घाटशिला विधानसभा से रामदास मुर्मू, पोटका से भाजिरथ हांसदा, जमशेदपुर पूर्वी से तरुण कुमार दे, महगामा से जवाहर लाल यादव, कांके से फुलेस्वर बैठा, जरमुंडी से राजीव यादव, पोड़याहाट से प्रविण कुमार महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.