झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन ने सीटों का बंटवारा कर दिया है. एनडीए में आजसू पार्टी को 10 सीटें, JDU को 2 सीटें—जिनमें जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ शामिल हैं—और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को चतरा विधानसभा सीट दी गई है. भाजपा ने इस बार 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल , आजसू प्रमुख सुदेश महतो , सांसद सीपी चौधरी, बीजेपी के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहें.
आजसू को मिली सींटे
आजसू पार्टी सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जदयू पार्टी पश्चिमी सिंहभूम और तमाड़ से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी, जबकि लोजपा चतरा सीट से चुनाव लड़ेगी.
‘समय के अनुसार सीट शेयरिंग में हो सकते हैं बदलाव’
भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए के साथ लड़ा जाएगा. एनडीए में प्रमुख घटक दलों में आजसू, जदयू और लोजपा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सीटों पर चर्चा जारी रहेगी और समय के अनुसार बदलाव संभव है. सरमा ने यह भी बताया कि भाजपा अन्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि एक-दो सीटों पर बातचीत चल रही है.
रीजनल और नेशनल मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे: सुदेश महतो
आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने बताया कि हमने झारखंड विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता दोनों दलों को एक साथ देखने की इच्छा रखती है. हेमंत सरकार पर सवाल उठाते हुए महतो ने कहा कि 2019 में जो लोग सत्ता में आए, जनता अब उन समस्याओं से छुटकारा चाहती है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक जवाबदेही के तहत हम नया जनादेश देने के लिए तैयार हैं.महतो ने कहा कि हम रीजनल और नेशनल मुद्दों को एक साथ लेकर चलेंगे, और राज्य के विकास को प्राथमिकता देंगे. कुछ सीटों पर बातचीत जारी है, और हमारी कोशिश है कि एनडीए को बड़ी जीत मिले.