पलामू: विधानसभा चुनाव के दौरान माओवादियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई में माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. यह हथियार पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के झरना पहाड़ी से मिले हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, माओवादी चुनाव के दौरान हमले की योजना बना रहे थे और इसके लिए उन्होंने अमेरिका और सर्बिया में निर्मित गोलियों का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया था. इस हमले के लिए माओवादियों ने बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक जुटाए थे. पुलिस की कार्रवाई में एक 303 राइफल, 54 एसपीआरजी पीपीयू और 26 एसपीआरजी एसएंडजी राइफलें, साथ ही 914 0.22 एमएम की गोलियां बरामद की गईं.
‘बरामद गोलियों की होगी फोरेंसिक जांच’
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बरामद गोलियों पर कुछ विशेष नंबर लिखे हैं, जो अमेरिका और सर्बिया में बनी गोलियों पर आमतौर पर होते हैं. मामले की फोरेंसिक जांच की जाएगी. इसके अलावा, बरामद राइफल पर भी नंबर हैं, जिनसे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कहां से लूटी गई.