इंडी गठबंधन की सीट शेयरिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटों का बंटवारा सहयोगी दलों, जैसे राजद और माले के बीच होगा.
सीएम सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सीट शेयरिंग में सभी पहलुओं का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि सभी दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. इंडि गठबंधन ने चुनाव को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि लेफ्ट पार्टी की भूमिका भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण होगी, और जल्द ही तय किया जाएगा कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी.
जेएमएम के हिस्से 45 सीट !
सूत्रों के अनुसार, जेएमएम को 43 से 45 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 28 से 30 सीटों की संभावना है. शेष 11 सीटों में से सात सीटें राजद को और चार सीटें माले को मिल सकती हैं. इस बंटवारे से गठबंधन की चुनावी ताकत में वृद्धि की उम्मीद है.