सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी पांचवीं सूची जारी की है, जिसमें भाजपा से हाल ही में जेएमएम में शामिल हुईं लुईस मरांडी को जामा सीट से टिकट दिया गया है. हाल ही में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की , जिसके बाद पार्टी में असंतोष की आवाजें उठने लगी हैं. कई नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करते हुए नए लोगों पर भरोसा किया है. लुईस मरांडी उन्ही में से एक है. बीजेपी छोड़ जेएमएम में शामिल हुई लुईस ने कहा कि 24 साल तक भाजपा की सेवा करने के बाद पार्टी से अलग होना उनके लिए कठिन था. लेकिन पार्टी जिस दिशा में जा रही है वो ठीक नहीं हैं , यही वजह है की उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है.
उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने उन्हें बरहेट से चुनाव लड़ने के लिए कहा, जो उनके लिए एक नई सीट थी, और उन्हें उनकी पारंपरिक सीट से वंचित करने की योजना थी.
वर्तमान में, झामुमो के नेतृत्व वाले महागठबंधन में 44 विधायकों का समर्थन है, जिसमें झामुमो के 25, कांग्रेस के 17, और राजद तथा सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक शामिल हैं. वहीं, विपक्षी एनडीए के पास 30 विधायकों का समर्थन है, जिसमें भाजपा के 25, आजसू के तीन, एक निर्दलीय, और एक जदयू विधायक हैं. इस समय राज्य की सात विधानसभा सीटें खाली हैं.