झारखंड में चुनावी गतिविधियाँ अब तेज़ी से बढ़ने लगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे प्रमुख नेता चुनावी सभाओं में भाग लेने वाले हैं. अमित शाह 3 नवंबर को और प्रधानमंत्री मोदी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. कांग्रेस भी जल्द ही राहुल गांधी के कार्यक्रम की घोषणा करेगी.
बढ़ने वाली है राजनीतिक तपिश
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नामांकन वापसी के बाद से चुनावी माहौल काफी गरमाने लगा है, और सभी दल अपनी पूरी ताकत से प्रचार में जुटने के लिए तैयार हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी मुहिम का नेतृत्व पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे. अमित शाह 2 नवंबर को रांची पहुंचकर 3 नवंबर को घाटशिला, सिमरिया और बरकट्ठा में सभाओं को संबोधित करेंगे.
मोदी और अन्य नेताओं की जनसभाएँ
प्रधानमंत्री मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे, जहां वे चाईबासा और गढ़वा में जनसभाएं करेंगे. बोकारो और रांची में भी उनकी सभाएं प्रस्तावित हैं, हालांकि तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी रांची आ रहे हैं, जहां वे पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के कार्यक्रम भी जल्द घोषित किए जाएंगे.
जदयू राजद का भी चुनावी जोर
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता ललन सिंह और संजय झा 2 नवंबर को तमाड़ और जमशेदपुर पश्चिमी में सभाएं करेंगे. इसके अलावा, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर 9 और 10 नवंबर को खीरू महतो के साथ दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे.
उधर राजद खेमे से पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव , नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव , मनोज झा समेत कई नेता झारखंड आने वाले है.
कुल मिलाकर, दीपावली के बाद झारखंड में राजनीतिक माहौल और भी गर्माने वाला है. सभी दल अपनी पूरी ताकत से चुनावी प्रचार में जुटेंगे, पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को 43 सीटों पर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा.