झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी चुनावी गतिविधियाँ तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे. 5 नवंबर, मंगलवार को वह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
राजनाथ सिंह पहले रांची के रातू स्थित सीएन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद, वह लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. इन सभाओं के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे और मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
योगी की आज से होगी एंट्री
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 5 नवंबर को झारखंड में भाजपा के प्रचार अभियान में शामिल होंगे. उन्होंने सुबह कोडरमा जिले के डोमचांच स्थित चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में अपनी पहली जनसभा की. इसके बाद, वह हजारीबाग जिले के बड़कागांव में दोपहर 12 बजे और जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में 1:30 बजे अपनी दूसरी और तीसरी सभा करेंगे.
इसके अतिरिक्त, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 5 नवंबर को राज्य में भाजपा के प्रचार में सक्रिय रहेंगे. वह जामताड़ा जिले के तेतुलबांधा मिशन ग्राउंड में 11 बजे जनसभा करेंगे. इसके बाद, वह दुमका के आसनसोल में 12:30 बजे और देवघर के मधुपुर में 2 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
भा.ज.पा. का यह चुनावी अभियान आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी के प्रचार को और मजबूती देने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य भर में जनसभाओं और रैलियों के जरिए मतदाताओं से संवाद करेंगे.