प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को रांची में भव्य रोड शो भी आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर रांची शहर में रातू रोड स्थित न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक की सड़क का दृश्य पूरी तरह बदल चुका है.
रातू रोड पर पीएम का रोड शो
रांची के रातू रोड पर एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण सड़क की स्थिति पिछले तीन वर्षों से ठीक नहीं थी, जिससे सड़क में कई छोटे-छोटे गड्ढे बन गए थे. लेकिन अब इस सड़क का पुनर्निर्माण कर दिया गया है और इसे पूरी तरह से सुधार दिया गया है. साथ ही, न्यू मार्केट चौक से लेकर पिस्का मोड़ तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग का काम भी हो रहा है, ताकि पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह बैरिकेडिंग दुकानों को कवर करते हुए बनाई जा रही है, जिससे दुकान पर आने-जाने वाले लोगों को कुछ असुविधा हो सकती है.
रांची में डेढ़ घंटे तक रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रांची में लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बोकारो के लिए रवाना होंगे. बोकारो में एक सभा के बाद वह गुमला जाएंगे. गुमला में भी एक सभा के बाद वह फिर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौट आएंगे. शाम 4:55 बजे से पीएम मोदी का रोड शो ओटीसी मैदान से शुरू होगा. यह रोड शो शाम 6:35 बजे तक जारी रहेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
संताल के सिरसा मैदान में पीएम मोदी की सभा
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को देवघर में भी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह सारठ-करौं प्रखंड की सीमा पर स्थित रांगा सिरसा मैदान में जनसभा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनज़र तीन हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भवन निर्माण विभाग और भारतीय एयरफोर्स की टीम की मदद ली जा रही है. हेलीपैड से स्टेज तक पहुंचने के लिए रूट और ग्रीन रूम के निर्माण की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक भी की है.