प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड में अपने चुनावी अभियान के तहत बोकारो के चंदनकियारी और गुमला में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद रांची पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 50 मिनट तक ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी, जिससे बीजेपी ने अपनी राजनीतिक ताकत का भी प्रदर्शन किया. पीएम के साथ रांची से बीजेपी उम्मीदवार सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायवाल और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद थे.
मोदी की एक झलक पाने को जनता दिखी बेताब
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, और सड़क के किनारे स्थित घरों की छतों से भी लोग उन्हें देखकर हाथ हिलाते नजर आए. कई महिलाएं अपनी छतों पर खड़ी होकर प्रधानमंत्री की आरती उतारते हुए उनका स्वागत कर रही थीं.
सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त थी, जिसमें एसपीजी कमांडो ने काफिले की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. पूरे काफिले के आगे-पीछे और दोनों ओर सुरक्षा बलों के जवान तैनात थे. प्रधानमंत्री मोदी का काफिला ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक करीब तीन किलोमीटर तक चला, और इसमें करीब 4,000 सुरक्षा जवानों के साथ-साथ 17 आईपीएस अधिकारियों की भी तैनाती की गई थी. रोड शो के दौरान पीएम मोदी का रथ फूलों से सजा हुआ था और हर जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
बोकारो और गुमला में मोदी ने की सभा
इस रोड शो से पहले, पीएम मोदी ने बोकारो और गुमला में बीजेपी (एनडीए) के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. रांची में आयोजित इस मेगा रोड शो ने 2024 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार किया.