झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन वर्तमान में दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं को 28 नवंबर को रांची में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा की.
कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल से मिले हेमंत
इसके अलावा, हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया. इसके बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल से भी मुकालात हुई. जिसमें उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल थीं. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
मंत्रिमंडल के फार्मूले पर भी हुई बात
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, वे 2019 के समान 6+4+1 के फॉर्मूले के तहत मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते हैं, जिसमें झामुमो के छह, कांग्रेस के चार और आरजेडी के एक सदस्य को कैबिनेट में स्थान मिलेगा.
कौन कौन बनेंगे साक्षी ?
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, और सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य राजनीतिक नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है. समारोह 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में में होगा, जहां हेमंत सोरेन के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.