झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के विभागों का निर्धारण कर दिया है. राधाकृष्ण किशोर को वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त, उन्हें योजना और विकास, वाणिज्यिक कर, खाद्य वितरण और उपभोक्ता मामले जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. राधाकृष्ण किशोर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के तौर पर चुने गए हैं.
राधाकृष्ण किशोर ने किया पदभार ग्रहण
विभागों के बटवारे और फिर हुई कैबिनेट की बैठक के बाद राधाकृष्ण किशोर ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया हैं. राजनीति का लंबा अनुभव होने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी राधाकृष्ण किशोर को सौपी है. उनके इस अनुभव का फायदा सरकार को मिलेगा साथ ही दूसरे विभागों के मंत्रियों को भी किशोर जैसे सीनियर लीडर के साथ काम करने के दौरान बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा.