हेमंत सोरेन की नई सरकार में मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है, और सोमवार से छठी विधानसभा सत्र का पहला सत्र शुरू हुआ है. इस दौरान यह भी साफ हो गया कि जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक रवींद्रनाथ महतो को फिर से विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा. इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार रात सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुई बैठक में इस पर सहमति बनी.
हालांकि, 8 दिसंबर को रवींद्रनाथ महतो के पिता का निधन हो गया, और उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है, फिर भी उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने की खबर से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है.
नए कीर्तिमान की ओर रवींद्रनाथ महतो
रवींद्रनाथ महतो जब झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे, तो एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा. वे झारखंड के पहले विधायक होंगे, जो लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालेंगे. इसके साथ ही, वे पहले ऐसे विधायक हैं, जो दो कार्यकालों में स्पीकर बन रहे हैं, जो अब तक नहीं हुआ था. इसके पहले, रवींद्रनाथ महतो ने चौथी बार विधायक बनकर एक मिथक तोड़ा था, जिसमें यह माना जाता था कि विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए कोई विधायक चुनाव नहीं जीत सकता. लेकिन रवींद्रनाथ महतो ने न केवल विधानसभा अध्यक्ष का पद संभाला, बल्कि नाला विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर इस मिथक को भी तोड़ा.