झारखंड सरकार ने मंईयां योजना के तहत 22 से 28 दिसंबर के बीच लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपये ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले. अब तक योजना की चार किश्तें जारी की जा चुकी हैं, लेकिन लाभार्थियों को पांचवीं किश्त का लंबे समय से इंतजार था. कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और विपक्ष भी सरकार से सवाल कर रहा था, लेकिन अब इन सभी सवालों का जवाब मिलने जा रहा है. 22 से 28 दिसंबर तक लाभार्थियों के खातों में राशि जमा की जाएगी.
मोबाइल के Sms टोन बजने के करें इंतजार
लाभार्थियों को इस राशि की जानकारी sms के माध्यम से दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने 1.50 करोड़ एसएमएस खरीदे हैं, ताकि सभी लाभार्थियों तक समय पर सूचना पहुंच सके.
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अयोग्य लाभार्थियों को योजना से बाहर किया जाएगा. बीडीओ और सीओ को जिम्मेदारी दी गई है कि वे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जांच करें और सही सूची तैयार करें.
जो लाभार्थी योजना से बाहर होंगे, वे निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं:
- जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है.
- जिन्होंने गलत जानकारी देकर आवेदन किया है.
- जिनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी करते हैं या इनकम टैक्स भरते हैं.
- EPF खाताधारक या उच्च आय वर्ग से संबंधित व्यक्ति.
यदि आप मंईयां योजना की सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो 22 से 28 दिसंबर तक आपकी पांचवीं किश्त की राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी.