झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के बजट निर्माण प्रक्रिया में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ‘अबुआ बजट’ पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, मुख्य सचिव अलका तिवारी और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने इस पहल के दौरान जनता से अपील की कि वे आगामी बजट के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव और राय साझा करें. उन्होंने कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से बजट को एक सशक्त और संतुलित रूप दिया जा सकता है, जिससे राज्य के समग्र विकास में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस संबंध में अनुरोध करते हुए कहा कि यह प्रयास राज्य के विकास की दिशा को और सशक्त बनाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का लक्ष्य यह है कि बजट हर वर्ग के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचे, रोजगार, और ग्रामीण विकास जैसे अहम क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा ताकि झारखंड सभी दृष्टिकोणों से समृद्ध हो सके.
अबुआ बजट पोर्टल और ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपने विचार, सुझाव और राय साझा कर सकते हैं. इसके लिए नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, जहां वे अपनी पहचान और संपर्क जानकारी भरकर विभिन्न विभागों से संबंधित सुझाव दे सकते हैं. इसके अलावा, वे आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बजट केवल सरकारी नीतियों तक सीमित न रहे, बल्कि यह राज्य के प्रत्येक नागरिक की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं का सही प्रतिनिधित्व करे. सरकार का मानना है कि इस प्रकार की पारदर्शिता और सहभागिता से बजट को और अधिक प्रभावी और जनता के लिए फायदेमंद बनाया जा सकेगा.