गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झारखंड की संस्कृति और जीवनशैली की झलक देखने को मिलेगी. इस विशेष अवसर पर, झारखंड की सरायकेला खरसावां जिले की प्रसिद्ध छऊ नृत्य की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. यह झांकी राज्य के विशिष्ट कलाकारों द्वारा बनाई गई है, जो छऊ नृत्य के माध्यम से झारखंड के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाएंगे. इसके साथ ही, इस प्रस्तुति में उद्योगपति रतन टाटा के देश के विकास में योगदान को भी दर्शाया जाएगा.
छऊ गुरु तपन पटनायक के अनुसार, झांकी में छऊ नृत्य के साथ-साथ राज्य की कला, संस्कृति, परंपराएं, और प्राकृतिक संसाधन जैसे जल, जंगल, खनिज आदि की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी. इस झांकी के लिए 21 कलाकारों की टीम 17 जनवरी को दिल्ली पहुंच चुकी है और वहां वे अपनी रिहर्सल कर रहे हैं.
झांकी में शामिल कलाकारों की सूची में गुरु तपन पटनायक, दिलदार अंसारी, कमल महतो, बसंत कुमार, सुदीप कुमार, सूरज हेंब्रम, भोलानाथ नंदा, राकेश गागराई, अनूप रविदास, अभिषेक सिंह मुंडा, गोमिया गागराई, अभिषेक सांडिल, सुरेश नाग, एंजेली केशरी, कल्पना रविदास, चांदनी हेंब्रम, भारती सांडिल, सुचित्रा सामंत, तनीषा सामंत, लिपिक बारा मुंडा, और हीरामनी सोय शामिल हैं.