रांची: रिम्स अस्पताल के चिकित्सकों ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की और रिम्स कैंपस में सरस्वती पूजा आयोजित करने की अनुमति देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस दौरान आईएमए के संयुक्त सचिव (IMA Joint Secretary) और न्यूरोसर्जन (Neurosurgeon) डॉ. विकास कुमार के नेतृत्व में रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया. डॉ. इरफान अंसारी ने इस निमंत्रण का स्वीकार करते हुए कहा कि वह समय निकालकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स के चिकित्सकों से 24 जनवरी की रात को बस्ती के कुछ बदमाशों द्वारा रिम्स के छात्रों के साथ की गई मारपीट के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने मामले की गहनता से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इस घटना में घायल ऋषभ के स्वास्थ्य के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी गई कि उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है और अब उसे वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जेडीए के अध्यक्ष डॉ. अंकित कुमार, सचिव डॉ. अभिषेक, उपाध्यक्ष डॉ. ओम कुमार, आईएमए एमएसएन के अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार, 2020 बैच के डॉ. प्रफुल राज, डॉ. आयुष अग्रवाल, 2021 बैच के डॉ. अमित, 2023 बैच के डॉ. प्रतीक, शरद, वैष्णवी, दिव्या और अविनाश भी शामिल थे.