रांची
झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे के लेकर सरकार पर पहले दिन से ही हमलवर हुए बीजेपी के विधायक अब मुद्दे से भटकते हुए सीएम के जवाब पर आअड़े है. अब जब मॉनसून सत्र के चौथे दिन, स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. तब भी, भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेल में धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं, अनुबंध कर्मियों के मुद्दे सहित अपने घोषणा पत्र के सभी वादों का स्पष्ट जवाब नहीं देते, तब तक सभी वेल में नीचे बैठे रहेंगे.
रात भर जारी रहेगा बीजेपी विधायकों का धरना !
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी विधायकों से मिलकर बात की है और कहा है कि उन्हें सदन में स्पष्ट उत्तर देने के लिए स्पीकर से संपर्क करना होगा. विपक्ष का कहना है कि जवाब स्पष्ट नहीं है और वे रातभर तक सदन के अंदर धरना देंगे.
सत्ता पक्ष ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों
विधानसभा मॉनसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी हंगामा जारी है. बीजेपी के सभी विधायक अपनी मांगों के लिए सदन के अंदर धरने पर बैठे हुए हैं, जबकि सत्ताधारी दल के नेताओं का मानना है कि बीजेपी का यह रवैया गलत है. सत्ताधारी दल के नेताओं का कहना हैं की लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जो हाल हुआ और अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जो स्थिति है ये उसी का नतीजा हैं की बीजेपी के विधायक इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि बीजेपी विधायकों का जानकारी का घोर आभाव है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लोगों को 12000 बेरोजगारी भत्ता दे रही और यह लोग 7000 और 8000 पर अटके हैं.