झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) को अंततः नया अध्यक्ष मिल गया है. राज्य सरकार ने डॉ. नटवा हांसदा को जैक का अध्यक्ष नियुक्त किया है, और इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब डॉ. हांसदा इस पद का प्रभार ग्रहण करेंगे और आगामी तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले, वे एग्जामिनेशन कंट्रोलर और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रभारी प्राचार्य रह चुके हैं.
आपको बताना चाहेंगे कि 18 जनवरी को पहले अध्यक्ष के रिटायर होने के बाद यह पद खाली था, जिसके चलते आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं. इस कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर भी अनिश्चितता का संकट मंडरा रहा था. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही थी कि अगर 7 फरवरी तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तो 11 फरवरी से प्रस्तावित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी टाल दी जा सकती थीं.
अब डॉ. हांसदा की नियुक्ति से इस असमंजस का अंत हो गया है. जैक जल्दी ही परीक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएगा, और एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 4,11,536 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 3,31,616 छात्र शामिल होंगे.