भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अक्सर विपरीत परिस्थितियों में खास होता है, और कुछ ऐसा ही हाल में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला. 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत मिली. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में 69 रन जोड़े. हालांकि, रोहित के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और अंत में भारत ने 6 विकेट से मैच जीतने में सफलता पाई. इस जीत के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर हो गया है. अब उनका अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.
शुभमन गिल की मैच जीतने वाली पारी
रोहित के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे भारत मुश्किल में दिखने लगा. हालांकि, शुभमन गिल ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए चौथी पारी में लगातार 50 से अधिक रन बनाकर टीम को संकट से उबारा. गिल ने 125 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत में 129 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ नाबाद 101 रन बनाए.
मोहम्मद शमी का कहर
इससे पहले बांग्लादेश की पारी को मोहम्मद शमी ने तहस नहस कर दिया. शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश के तौहीद हृदय ने 100 रन की पारी खेली, जबकि जाकेर अली ने 68 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की शानदार साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश ने संकट से उबरने की कोशिश की. शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए और सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.