रांची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे को लेकर झामुमो ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्या भाजपा और प्रधानमंत्री आज झारखंड की अस्मिता से जुड़े अहम मुद्दों पर कोई चर्चा करेंगे? इन मुद्दों में शामिल हैं: सरना आदिवासी धर्म कोड की मांग, 1932 के खतियान आधारित नीति को 9वीं अनुसूची में शामिल करवाना, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण पर सहमति, हो, मुंडारी और कुड़ुख भाषाओं को 8वीं अनुसूची में शामिल करना, और झारखंड का ₹1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया वापस दिलवाना.
इसके अलावा, पार्टी ने एक अन्य पोस्ट में वंदे भारत ट्रेन को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया. झामुमो ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के नाम पर जो खर्च और लूट मचाई गई है, उसे देशवासी देख रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, यदि बिहार से भाजपा के कोई नेता बाबूलाल जी को राजनीति सिखाने के लिए आ रहे हैं, और अगर वे वंदे भारत से यात्रा करते हैं, तो यह पांच मिनट कम समय लेगा, लेकिन किराया तीन गुना अधिक होगा. वहीं, अगर वो टाटा-बक्सर से यात्रा करते हैं, तो यह सिर्फ पांच मिनट अधिक समय लेगा. इस प्रकार, वंदे भारत ट्रेन के किराए में “आना-जान और फिर आना” भी समाहित हो जाएगा.