रांची
झारखंड में अब भी बादल और बारिश ने अपना आशियाना बना रखा है. बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखण्ड के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश लगातार जारी है. जगह-जगह पर जल जमाव के कारण आम जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है. सड़क पर गढ्ढे और पानी के जमाव से गाड़ियों के आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं तापमान में भी काफी गिरावट महसूस की जा रही है.मौसम विभाग ने पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
अभी नहीं मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक अभिषेक आनंद ने सूचित किया है कि 16 सितंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. दक्षिणी और आस-पास के मध्य भागों में भी कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 17 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद मौसम में सुधार देखने को मिल सकता है, और इसके बाद अगले चार दिनों के लिए किसी भी प्रकार का विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनी वजह
गौरतलब है कि बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में फेरबदल बना हुआ है. यह दबाव तटीय पश्चिम बंगाल से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है जिससे राज्य के कई जिले भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं.