झारखंड में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने चार आईपीएस (IPS) अधिकारियों के नाम का पैनल यूपीएससी (UPSC) को भेजा है. जिन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, वे हैं: अनिल पलटा, अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक. बताएं कि आरके मल्लिक जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पिछले महीने विभिन्न बैच के कई आईपीएस अधिकारियों से बायोडाटा मांगा. इसमें 1989 बैच के अजय कुमार, 1990 बैच के अनुराग गुप्ता और अनिल पलटा, 1992 बैच के प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक, 1993 बैच के एमएस भाटिया, 1994 बैच की तदाशा मिश्रा और संपत मीणा, और 1995 बैच के संजय आनंद राव लाठकर शामिल हैं.
डीजीपी का कार्यकाल सामान्यतः दो वर्ष का होता है, और वर्तमान में 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी डीजीपी हैं. राज्य सरकार डीजीपी के लिए पैनल में नाम, कार्यकाल और अधिकारियों की छवि आदि जानकारी तीन महीने पहले यूपीएससी (UPSC) को भेजती है, जब डीजीपी की सेवानिवृत्ति नजदीक होती है.