टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी कार के शौकीनों के लिये उपहार लेकर आया है. SUV टाटा पंच (Tata Punch) का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लांच किया गया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसकी कीमत 6 लाख से लेकर 10 लाख के अंदर तक होगी. आइये जानते हैं क्या हैं इसके फीचर्स.
इस मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स की खूबी मिलेगी. जहां इसमें यूएसबी टाइप-सी- चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, सेंट्रल कंसोल पर वायरलेस एप्पल कारप्ले की खासियत होगी वहीं इसके साथ ही एक नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होंगे.
इंजन
टाटा पंच के इस मॉडल में पहले की तरह ही 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन होंगे जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जुड़े होंगे. टाटा पंच सीएनजी इंजन के साथ भी आती है जिसके कुल 7 वैरियंट हैं.
कई वेरियंट में उपलब्ध
टाटा पंच के कार में ग्राहकों कई वेरियंट के विकल्प मिलेंगे जिसमें प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर S, क्रिएटिव+, एडवेंचर रिदम, एकिम्प्लशड+, एकिम्प्लशड+S, क्रिएटिव+S और क्रिएटिव+ शामिल है.
सेफ्टी फीचर्स की खूबी
सेफ्टी के मामले में टाटा पंच का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन है. ये गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर काफी ध्यान देती है जिसके कारण ग्लोबल NACAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा पंच के इस मॉडल में स्टैंडर्ड ड्यूल-एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग और ABS टेक्नोलॉजी जैसे बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलेगी.