झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी की स्थिति मजबूत करने के लिये केंद्रीय मंत्री अमितशाह भी झारखण्ड की यात्रा पर हैं. 20 सितंबर को वे भोगनाडीह से चुनावी बिगुल फूकेंगे. वे वहां से परिवर्तन रैली का शुभारंभ करेंगे. इस रैली के जरिये बीजेपी हेमंत सरकार से उनके 5 सालों के काम-काज का ब्यौरा मांगेगी.
कांग्रेस की तैयारियां भी जोरों पर
इधर कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में पीछे नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो भी संथाल की यात्रा पर हैं. यहां वे ‘संवाद आपके साथ’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत वे जिला कांग्रेस कमिटी, प्रखंड, मंडल, पंचायत और कमिटी के पदाधिकारियों और अग्रणी संगठनों से संवाद करेंगे.
जेएमएम का चुनावी कार्यक्रम ‘सरकार आपके द्वार’
जेएमएम चुनाव को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. हेमंत सोरेन ने इस सिलसिले में जामताड़ा में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लोग हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर आम जनता को उलझाते हैं. लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार ने हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति की जिसके कारण बीजेपी को देश की जनता ने 6 इंच छोटा कर दिया.
उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी देश या राज्य हर जगह सिर्फ एक ही दल की सरकार चाहते हैं. साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों से सतर्क रहने की जनता को जरूरत है.