एक बार फिर दुनिया में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. करीब 15 देशों में ये अब तक फैल चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका फैलना चिंता का विषय हो सकता है. XEC वैरिएंट ओमिक्रान के दो सब-वैरिएंट का मिला हुआ रूप है.
XEC वेरिएंट के लक्षण
इस वायरस की चपेट में आने से बुखार, खांसी, कंपकपी, सांस की तकलीफ, थकान जैसे लक्षण दिख सकते हैं. ज्यादातर जुकाम और इन्फ्लूएंजा जैसी ही परेशानी मरीज में दिखाई देते हैं. ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं तो कुछ को गम्भीर रूप से भी परेशानी हो सकती है.
इस वायरस से कैसे बचें
इस वायरस से बचने के लिये कोरोना के जैसी ही सावधानी बरतनी चाहिये. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सिनेशन करवाएं क्योंकि इससे निबटने का यह बेहतर उपाय है. साथ ही संक्रमण से बचने के लिये नियमित रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करें.