देश में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, तमाम राजनीतिक दल इस मुद्दे को जिन्दा रखना चाहते है. जिससे वो एक दूसरे पर समय समय पर प्रहार कर सकें. लेकिन छात्र इस मुद्दे को मारकर अपना भविष्य सवारना चाहते है. ऐसे ही छात्रों को एक मजबूत विकल्प देती है एसएससी सीजीएल (ssc cgl) की परीक्षा
सरकारी नौकरी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिये एक अवसर सामने आ रहा है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 21 सितंबर से होने वाली है. इसके लिये गाइडलाइन भी जारी कर दिए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को कोई भी परेशानी न हो.
जानें क्या है सीजीएल, कब हुई शुरुआत
सीजीएल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली ऐसी परीक्षा है जिसके माध्यम से सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी (group b-c) के पदों पर भर्ती की जाती है. इस परीक्षा में ग्रेजुएट किये हुए छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हो सकते हैं. देश में सीजीएल परीक्षा की शुरुआत सबसे पहले 1975 में कई गयी थी जिसमें करीब 2.7 मिलियन लोग शामिल हुए थे. उस वक्त यह परीक्षा चार विषय जनरल नॉलेज, रीजनिंग, quantitative aptitude और अंग्रेजी पर आधारित था साथ ही हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं के माध्यम से लिया गया था.
विभिन्न पदों पर होती है नियुक्तियां
एसएससी सीजीएल (ssc cgl) के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती की जाती है जैसे असिस्टेंट अधिकारी, समूह बी और समूह सी के लेखा विभाग, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग. इसके अलावा जज, जीआई, जीडी, जीएसटी आदि के पदों पर नियुक्ति की जाती है. यह सभी पद भारतीय सरकारी संगठन और विभागों के लिये हो सकते हैं.
विवादों के घेरे में सीजीएल परीक्षा
सीजीएल की परीक्षा भी विवादों से अछूता नहीं है. 21 फरवरी 2018 को सोशल मीडिया पर परीक्षा से पूर्व ही पेपर का स्क्रीन शॉट लीक कर दिया गया था. जिसका students ने विरोध किया. विवाद को बढ़ते देखकर ऑथोरिटी ने इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई की जांच में ‘सिफी टेक्नोलॉजी’ (Sify Technology) के कई कर्मचारी इसमें लिप्त पाए गए. वहीं 3 टियर की परीक्षा 3 सालों तक नहीं हो सकी. 2018 की परीक्षा का रिजल्ट काफी देर के बाद 2021 में जारी की गई.
परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव
एसएससी सीजीएल का पाठ्यक्रम आयोग हर साल आधिकारिक सूचना के साथ जारी करता है. एसएससी सीजीएल 2023 की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया गया है. संशोधित पैटर्न के अनुसार अब दो टियर में परीक्षा ली जाएगी. पहले यह परीक्षा 4 टियर में होती थी जिसमें काफी समय लग जाता था. इसके साथ ही सिलेबस में भी थोड़े फेरबदल किये गए हैं. गणित और अंग्रेजी के सवालों को भी कम किया गया है. पहले 1 प्रश्न 2 अंक के होते थे लेकिन अब प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के होंगे.
सीजीएल परीक्षा वास्तव में सफल भविष्य के निर्माण में युवाओं के लिये काफी संभावनाओं भरा विकल्प है.