मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में कैथोलिक महाधर्मप्रांत (Catholic Archdiocese) रांची के नए आर्चबिशप विन्सेंट आईंद ने मुलाकत की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. मौके पर आर्चबिशप सतीश, बिशप विनय कंडुलना, फादर अजीत खेस, फादर डेविड खलखो, फादर मुकुल कुल्लू, फादर महेंद्र तिग्गा, पास्टर जे. कुजूर एवं डेविड उपस्थित रहे.
सीएम से कैथोलिक महाधर्मप्रांत के नए आर्चबिशप ने की मुलाकात