झारखंड में JSSC CGL परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने को लेकर दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद की गई है. 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से डेढ़ बजे तक मोबाइल, इंटरनेट, डेटा और वाईफाई सेवाएं बाधित रहेंगी.
इंटरनेट बंद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा के मद्देनजर राज्य में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के खिलाफ हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस पर शनिवार को जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस अनुधा रावत चौधरी की पीठ ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा कि इंटरनेट सेवा बंद करने की क्या नीति है और क्या सभी परीक्षाओं के लिए ऐसा ही कदम उठाया जाएगा. कोर्ट ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर एफिडेविट के माध्यम से जवाब देने का निर्देश दिया है.
कई लोग हिरासत में, 90 लाख रुपये भी बरामद थोड़ा
परीक्षा को कदाचार से मुक्त रखने के लिये पूरी चौकसी बरत रही है. किसी भी संदेहास्पद गतिविधि को रोकने की कोशिश की जा रही है. इसके पहले आयोजित हुई परीक्षा में कई विवाद सामने आए थे. दुबारा किसी अफवाह या आशंका से बचने के लिये छापेमारी अभियान चलाया गया है. पलामू के एक होटल से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. इनके पास से 93 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. दोनों लोग बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है.
हेमंत सोरेन ने दिए कड़े निर्देश
सीजीएल की परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की जानकरी सामने आई है. इसके लिये राज्य के 24 जिलों में करीब 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं हेमंत सोरेन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षाओं में किसी तरह की गलती या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने के लिये किसी व्यक्ति या संस्था की संलिप्तता पता चली तो कड़े कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.