भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले मे भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने 280 रनों से शानदार जीत हासिल की है.
भारत ने दिया था 515 रनों का लक्ष्य
भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिये 515 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश खेल के चौथे दिन 234 रन ही बना पाई. हालांकि बांग्लादेश ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन फिर भी जीत का स्वाद चखने से चूक गयी. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे जिसके जबाव में बांग्लादेश 149 रन पर सिमट गई थी. भारत ने पहली पारी में 227 रन से लीड किया था. पूरी भारतीय टीम के हीरो अश्विन रहे जिन्होंने दूसरी पारी में जहां शतक लगाया वहीं 6 विकेट लेने में भी सफल रहे.