चेस ओलंपियाड के ओपन कैटगरी में भारत ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. 97 साल के बाद पहली बार भारत ने ये मेडल जीता है. बुडापेस्ट में हो रहे इस मुकाबले के 10 वें राउंड में भारत ने अमेरिका को 2.5 – 1.5 से हराया. इसके साथ ही भारत के 19 पॉइंट हो गए हैं. दोनों देशों के बीच कुल 10 राउंड मुकाबला खेला गया था. जिसमें भारत ने 9 में जीत हासिल की, वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ था.
भारतीय महिला टीम का भी शानदार प्रदर्शन
इधर वीमेंस कैटगरी में भी भारत अपनी जगह बनाये हुए है. 10वें राउंड में भारतीय महिला टीम ने चीन को 2.5 – 1.5 से हराकर पहले नम्बर पर बनी हुई है.