झारखंड के विभिन्न जिलों में नियुक्ति के लिये झारखंड पुलिस मुख्यालय ने वैकेंसी निकाली है. इसके लिये मुख्यालय ने क्यूआर कोड QR लिंक जारी कर दिए हैं जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
कई जिलों में की जाएगी नियुक्ति
इस प्रक्रिया के तहत सिपाही और हवलदार पद के लिये चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग सिमडेगा, खूंटी, साहिबगंज, पाकुड़, चतरा, गढ़वा, लातेहार समेत कई अन्य जिलों में की जाएगी.
आवेदन में ध्यान रखने योग्य बातें
आवेदन के लिये फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवारों को कुछ बातों की जानकारी देना आवश्यक है.
ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवश्यक जानकारियाँ निम्नलिखित हैं:
– पद का नाम और नाम
– वर्तमान में कार्यरत जिला
– मोबाइल नंबर
– जन्म तिथि
– लिंग
– गृह जिला
– नियुक्ति की तिथि
– सेवानिवृत्ति की तिथि
– नियुक्ति का जिला
– पिछले पांच स्थानांतरण की जानकारी
– किसी स्वास्थ्य समस्या की जानकारी (यदि हो)
– तबादले के लिए इच्छित जिलों की सूची