बोकारो : देश भर में इन दिनों रेल का डिरेल हो जाना आम बात हो गई है. गुरुवार को तड़के बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास हुई है. मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के कारण बोकारो-गोमो रेलवे रूट पर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. डिरेल के कारणों अभी तक पता नहीं चला है. हादसे की सूचना पर आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है.
जानिए कितनी ट्रेनों का परिचालन रूका
गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और आनंद विहार रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित. इसके अलावा रांची-दुमका एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को चंद्रपुरा में रोका गया है. रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस को राधा गांव स्टेशन पर रोका गया. हटिया-पटना एक्सप्रेस झालदा में रोकी गयी. रांची-धनबाद इंटरसिटी बोकारो स्टेशन के आउटर पर खड़ी है. रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस और टाटा अमृतसर एक्सप्रेस रोकी गयी और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और रांची कामाख्या एक्सप्रेस रोकी गयी हैै. खबर लिखे जाने तक मालगाड़ी को हटाने का काम जारी है. कहा जा रहा है कि कुछ घंंटों के बाद ही रेल परिचालन शुरू हो सकता है.