बेहतर शिक्षा में अग्रणी माने जाने वाले संस्थान IIM ने अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी अपनी पहचान बना ली है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस कॉलेज की ग्लोबल मास्टर रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में आईआईएम बंगलोर को 53 वीं वहीं आईआईएम अहमदाबाद 60 वीं रैंकिंग मिली है. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस भी 86 वें स्थान पर है. इस रैंकिंग में आईआईएम कलकत्ता, गाजियाबाद और कोझिकोड के कॉलेज को भी जगह मिली है. इन सभी संस्थानों को सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने का श्रेय दिया गया है.
ग्लोबल रैंकिंग में इन संस्थानों का स्कोर
ग्लोबल रैंकिंग का आधार बेहतर रोजगार मुहैया करवाना है. इस क्रम में आईआईएम बैंगलोर को 70.7 प्रतिशत, आईआईएम कलकत्ता को 68.3 और आईआईएम अहमदाबाद को 64. 5 प्रतिशत मिले हैं. ग्लोबल एमबीए रैंकिंग के तहत 58 देशों और 340 क्षेत्रीय बेस्ट ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम और मास्टर डिग्री पर रिसर्च किया गया जिसमें मैनेजमेंट, फाइनैंस, मार्केटिंग इत्यादि शामिल है.