दिनों दिन डेंगू का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. देश भर में हर साल हजारों लोग इस बीमारी में चपेट में आ जाते हैं जिसमें कई की मृत्यु भी हो जाती है. इसके जानलेवा प्रभाव को देखते हुए ही इसके रोकथाम की कवायद शुरू हो गई है,. रांची के रिम्स में इसके लिये क्लीनिकल ट्रायल शुरू की गई है.
ट्रायल की प्रक्रिया
क्लीनिकल ट्रायल में लोगों की सहमति लेकर उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद उनके खून की जांच करके उन्हें वैक्सीन लगाई जाती है. इंडियन मेडिकल रिसर्च सेंटर और ‘पैनेशिया बॉयोटेक’ के सहयोग से एक वैक्सीन तैयार की गई है जिसका नाम है ‘ डेंगीऑल’. करीब 20 लोगों को परीक्षण के तौर पर ये टीके दिए गए हैं. सात दिनों के बाद दुबारा इनका परीक्षण किया जाएगा. इन सभी लोगों पर दो सालों तक स्वास्थ्य की निगरानी में रखा जाएगा. अगर ये वैक्सीन कारगर साबित होती है तो डेंगू के रोकथाम में बहुत बड़ी कामयाबी होगी.