झारखंड में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में देश भर में अपनी पहचान बनाई है. कुछ ऐसे ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं डॉ आरिफ नसीर बट्ट जिन्हें गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां उनके नाम है. बीबीएम, एमबीए, एमफिल, पीएचडी, एलएलबी जैसी कई डिग्रियां उन्होंने हासिल की है. जिसके कारण उन्हें ये सम्मान मिला है.
ऑक्सीजन मैन के नाम से हैं मशहूर
जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही थी जब झारखंड के लोगों के लिये डॉ आरिफ एक मसीहा के रूप में उभरकर लोगों के सामने आए थे. उन्होंने पूरी तत्परता एवं निष्ठा से जरूरतमंदों को राशन, दवाइयां, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराई थी. उनके इसी सेवा भाव को देखते हुए झारखंड के ‘ऑक्सीजन मैन’ की उपाधि से विभूषित किया गया था. डॉ आरिफ समाजसेवा के साथ-साथ धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं.