देश भर में पीपीएफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना आदि से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. आइये विस्तार से जानते हैं इनके बारे में.
बीमा सरेंडर का नियम
बीमा पॉलिसी से सम्बंधित कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. इसके अनुसार संभावना जताई जा रही है कि बीमा के प्रीमियम को बढ़ाया जा सकता है या फिर बीमा के कमीशन में कटौती की जा सकती है.
सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना में कुछ नए नियम बनाये गए हैं जिसके अनुसार वे खाते जो लड़की के अभिभावक ने नहीं खोले हैं उन्हें अब नई गाइडलाइन का पालन करना होगा. उन खातों को माता -पिता या उनके कानूनी अभिभावक के नाम ट्रांसफर करना होगा.
पैन और आधार कार्ड के नियम
पैन कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिये नियमों में कुछ संशोधन किया गया है. अब पैन अलॉटमेंट के लिये आवेदन पत्र और अपने आयकर रिटर्न में अपने आधार एनरॉलमेंट आईडी का उल्लेख नहीं करना होगा.
मोबाइल वालों को मिली सुविधा
मोबाइल धारक अब अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क की जानकारी आसानी से पा सकेंगे. इससे धोखाधड़ी वाले फोन करनेवालों पर नजर रखी जा सकेगी.
बॉन्ड पर होगा टीडीएस चार्ज
बॉन्ड के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. इसके अनुसार अगर राज्य या केंद्र सरकार के बॉन्ड से 10 हजार से ज्यादा की आय हो रही है तो 10 प्रतिशत का टीडीएस देना होगा.
इसके अलावा कई अन्य नियमों में भी बदलाव किए गए हैं जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए हैं.