आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज भवन में दोनों नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद, राज्यपाल रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचे और वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी फूल चढ़ाए. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गायकों ने गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन किया.
राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बापू के सिद्धांत आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं. उन्होंने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का जो संदेश दिया, वह समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को भी याद किया, जिन्हें सादगी का प्रतीक माना जाता है.
राज्यपाल ने कहा कि ये दोनों महापुरुष हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. इस कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.