भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर को बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ राहत ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलिकॉप्टर में सवार तीनों कर्मी सुरक्षित हैं.
बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक महत्वपूर्ण घटना हुई, जहां वायुसेना का हेलिकॉप्टर पानी में गिर गया. हालांकि, वायुसेना ने इसे एहतियातन लैंडिंग करार दिया है और सभी तीन कर्मी सुरक्षित हैं. यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई स्थित घनश्यामपुर में हुआ, जहां हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा था.
हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव वार्ड नंबर-13 में घटित हुआ. हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था, तभी यह हादसे का शिकार हो गया. घटना के समय हेलिकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन वायुसेना के जवान सवार थे, और सभी बाल-बाल बच गए.