नवरात्र के मौके पर राजधानी रांची को 4 अक्टूबर को बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहरवासियों को शुक्रवार को कांटाटोली फ्लाईओवर का तोहफा दिया हैं. मुख्यमंत्री ने 224.94 करोड़ की लागत से बने कांटाटोली फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया. इस फ्लाईओवर की लंबाई 2240 मीटर और चौड़ाई 16.6 मीटर है.
हुई सौगातों की बारिश
इसके साथ ही 3264 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे . शिलान्यास की जाने वाली 27 योजनाओं की कुल लागत राशि 2471.90 करोड़ है. वही उद्घाटन की जाने वाले चार योजनाओं के कुल लागत 792.10 करोड़ है. कांटाटोली फ्लाईओवर बिरसा चौक, धुर्वा गोल चक्कर फोरलेन स्मार्ट पथ और कांके चौक, विनोद बिहारी चौक, गोल बिल्डिंग 8 लेन पर धनबाद का भी उद्घाटन होग. जबकि सिरम टोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर और सहजानंद चौक, कांके रोड फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया जाएगा.