देवघर: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने देवघर के सिविल सर्जन को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई दुमका एसीबी की टीम ने बुधवार को बेला बागान स्थित उनके आवास पर की.
जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन ने अस्पताल से संबंधित एक काम की रिपोर्ट देने के लिए घूस की मांग की थी. लेकिन शिकायतकर्ता घूस देने को तैयार नहीं था, जिसके बाद उन्होंने एसीबी से इस मामले की शिकायत की. एसीबी ने मामले की जांच की और घूस मांगने की पुष्टि होने पर सिविल सर्जन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद, एसीबी की टीम सिविल सर्जन को अपने साथ दुमका ले गई.