झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ NDA में सीट शेयरिंग बिना बवाल के कर लिया गया, वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन में सीट बटवारे को लेकर घमासान देखने को मिला. हालांकि कई राउंड की मीटिंग के बाद इंडिया गठबंधन में आखिरकार राजद की मांग पूरी हो गई है, जिसके तहत उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर लड़ने की सहमति मिली है. राजद, जो खुद को राज्य में 22 सीटों पर मजबूत समझती है, ने चुनावी भागीदारी को लेकर सम्मानजनक सीटों की मांग की थी. यह मामला इतना उलझ गया था कि राजद ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और सीधे तौर पर कहा कि राजद को अगर डिमांड के अनुसार सीट नहीं मिली तो वो दुसरे विकल्प के बारे में निर्णय लेगा.
सीएम से बातचीत के बाद सुलझा मामला
सीएम हेमंत सोरेन ने राजद के नेताओं को बुलाया, जिसके बाद तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री के बीच मुलाकात हुई. इस वार्ता में राजद की कुछ डिमांड मान ली गई, और उन्हें छह सीटें मिलने का निर्णय हुआ.
किस सीट पर होंगे राजद के उम्मीदवार
राजद के सूत्रों के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव में राजद गोड्डा, देवघर, कोडरमा, चतरा, छतरपुर, और हुसैनाबाद सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
इसके अलावा, विश्रामपुर सीट पर बातचीत अभी भी जारी है, और यह देखना होगा कि यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है. झारखंड में चुनावी रणनीति को लेकर गठबंधन के भीतर हो रही इस चर्चा ने सभी पक्षों का ध्यान आकर्षित किया है, और अब राजद की नजर आगामी चुनावों पर है.