झारखंड में अब राज्यकर्मियों की उम्र सीमा में 2 साल और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव पर अपनी रजामंदी दे दी है. इससे राज्यकर्मियों की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़कर 62 वर्ष हो जाएगी. राज्य सरकार ने इस मुद्दे को लेकर निर्देश दिया था जिसके बाद कार्मिक विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार किया है.अगली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाने की संभावना है.
लाखों राज्यकर्मी होंगे लाभान्वित
गौरतलब है कि राज्य के गृह विभाग, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अलावा स्वास्थ्य, भू-राजस्व जैसे अन्य विभागों में दो लाख से भी अधिक लोग कार्यरत हैं. जिस तरह हेमंत सोरेन के पुरानी पेंशन योजना लागू करने से डेढ़ लाख लोगों को फायदा हुआ था उसी तरह उम्मीद है कि उम्र सीमा बढ़ाने से भी लाखों राज्यकर्मियों को लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ अक्टूबर महीने में रिटायर होने वाले कर्मियों को मिलने की संभावना है.