भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, 2 नवंबर को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुँच रहे हैं. उनका आगमन आज शाम करीब 7 बजे होने की संभावना है, जहाँ वे भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान, अमित शाह गठबंधन नेताओं के साथ दो से तीन बैठकें भी करेंगे, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, संगठन महामंत्री करमवीर सिंह और आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो शामिल होंगे.
3 नवंबर, रविवार को, अमित शाह तीन चुनावी सभाएँ में शामिल होंगे , जो सिमरिया, बरकट्ठा और धालभूमगढ़ में होंगी. इन सभाओं के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अमित शाह का यह दौरा भाजपा उम्मीदवारों के लिए लाभदायक साबित होगा और पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा. अमित शाह के झारखंड आगमन को लेकर जहां एक तरफ पार्टी उम्मीदवार उत्साहित है वही कार्यकर्ता भी पुरे जोश में हैं.
भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल किया है. इसके अलावा, चुनाव के दौरान कई अन्य प्रमुख भाजपा नेता भी झारखंड का दौरा कर सकते हैं, और अभी कार्यक्रमों का निर्धारण किया जा रहा है. सभी की नजरें अमित शाह के कार्यक्रम पर हैं, खासकर पहले चरण के चुनाव में केवल 10 से 11 दिन शेष रहने के कारण. यह देखना दिलचस्प होगा कि अमित शाह का यह दौरा कितना प्रभावी साबित होता है, जिसका परिणाम 23 नवंबर को पता चलेगा.