आगामी विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज कराने के लिये कोई भी कमी छोड़ना नहीं चाह रही है. इसके लिये कांग्रेस ने तीन कमेटियों का गठन किया है जिसमें प्रदेश चुनाव समिति, प्रचार समिति और घोषणा पत्र समिति शामिल है.
आलमगीर आलम बने प्रचार समिति के सदस्य
सुबोधकांत सहाय को प्रदेश प्रचार समिति, बंधु तिर्की को घोषणापत्र समिति और केशव महतो कमलेश को जहां प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को भी प्रचार समिति का सदस्य बनाया गया है. वे जेल में बंद रहकर भी चुनाव की गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे ? इसके अलावा अन्य 22 नेताओं को भी अभियान समिति और प्रदेश चुनाव समिति से जोड़ा गया है जो चुनाव प्रचार में पूरी तत्परता से मुस्तैद रहेंगे.