रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर शराब घोटाले पर बयान देकर हेमंत सरकार को घेरा है. एक्स पर उन्होंने लिखा है कि मैं फिर से जनता के सामने यह बात सार्वजनिक कर रहा हूं कि झारखंड में तीसरी बार शराब घोटाले की साजिश रची जा रही है. उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम को लिखा पत्र भी अटैच किया है. उन्होंने लिखा है कि पिछली बार इसमें छत्तीसगढ़ के शराब माफिया शामिल थे. इस बार पंजाब और हरियाणा के शराब माफियाओं को लाने की योजना बन रही है. इस घोटाले की पटकथा भी बिरसा मुंडा जेल से लिखी जा रही है. बाबूलाल ने लिखा कि घोटालों, चोरी और धोखाधड़ी के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन सरकार जाते-जाते एक बार फिर से बड़ा शराब घोटाला करने की तैयारी में हैं. मैंने पहले भी सीएम इस मामले में चेताया था.
मरांडी ने सीएम पर कालाधन जुटाने का आरोप लगाया
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि ज़्यादा धन कमाने की आदत से मजबूर हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार शराब नीति बदलकर चुनाव के लिये कालाधन जुटाना चाहते हैं. इस बार घोटाले का मुख्य मकसद चुनाव के लिए भारी फंड जुटाना और चुनाव के समय गांव-गांव में शराब बांटना है. जिस सरकार का कार्यकाल दो महीने बचा है वह अगले तीन साल के लिए शराब दुकान का ठेका परोक्ष रूप से पंजाब-हरियाणा वालों को सौंप कर मोटा काला धन वसूलना चाहती है. बता दें कि पिछले 1 सितंबर को पत्र लिखकर सीएम को सुझाव दिया था कि गांव की गरीब आदिवासी महिलाएं, जो शराब बेचती हैं, उन्हें सरकारी शराब वितरण के माध्यम से जोड़ा जाए, पर सीएम ने इसपर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने झारखंड की जनता को यक़ीन दिलाया कि भाजपा की सरकार आने पर इस प्रस्तावित शराब नीति को रद्द किया जाएगा.