रांची: 21 अगस्त 2025 – झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित CSR कॉन्क्लेव 2025 के विशेष समारोह में चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन, रांची के सचिव बैद्यनाथ कुमार को “चेंज मेकर्स अवार्ड 2025″ से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें बाल अधिकारों की रक्षा, बाल तस्करी रोकने, लापता बच्चों की बरामदगी, और हजारों बच्चों के रेस्क्यू एवं सैकड़ों मानव तस्करों की गिरफ्तारी में किए गए अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठित रेडिशन ब्लू होटल, रांची में किया गया था, जहाँ राज्य एवं देशभर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, CSR एक्सपर्ट्स, कॉर्पोरेट प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे. इस मंच पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें बैद्यनाथ कुमार का नाम सबसे प्रमुख रहा.
बैद्यनाथ कुमार का योगदान:
बैद्यनाथ कुमार पिछले कई वर्षों से झारखंड सहित पूरे झारखंड में बाल तस्करी, बाल श्रम, और बाल यौन शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर सतत कार्य कर रहे हैं. उनके प्रयासों से अब तक 10,000 से अधिक बच्चों को तस्करों के चंगुल से रेस्क्यू किया जा चुका है. इतना ही नहीं, उनके सटीक नेतृत्व और समन्वय से सैकड़ों मानव तस्कर कानून के शिकंजे में आए हैं.
उनकी संस्था चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर माता-पिता और समुदाय को बाल तस्करी के खतरे से अवगत कराया है, साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर बचाव एवं पुनर्वास का प्रभावी तंत्र भी स्थापित किया है.
CSR कॉन्क्लेव 2025 का उद्देश्य:
CSR कॉन्क्लेव का उद्देश्य कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सामाजिक बदलाव लाने वाले संगठनों और व्यक्तियों को एक मंच पर लाकर उनके प्रयासों को मान्यता देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष का फोकस विशेष रूप से बाल संरक्षण, मानव तस्करी की रोकथाम, और शोषण से मुक्ति पर केंद्रित था.